Advertisement
पब्लिश्ड Nov 26, 2024 at 7:04 PM IST

Pakistan Political Crisis: पाकिस्तान में PM आवास के करीब पहुंचे इमरान समर्थक

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं...पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान IMF के लोन के जरिए सांस ले रहा है...अब फिर पाकिस्तान का दम फिर से घुटने वाला है..इमरान खान की PTI का इस्लामाबाद कूच का नारा शहबाज शरीफ के गले की फांस बन गया है. पाकिस्तान में एक बार फिर तानाशाही की एक नई इबारत लिखी जा रही है..एक बार फिर तख्तापलट की सुगबुगाहट तेज हो गई है..सरकार के निशाने पर इमरान खान हैं..

Follow :  
×

Share