Advertisement
पब्लिश्ड Aug 5, 2025 at 4:52 PM IST

15 अगस्त से पहले लाल किले पर साजिश? पुलिस ने पकड़े 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिक

79वें स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। 4 अगस्त 2025 को दिल्ली पुलिस ने लाल किले के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे 5 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ये सभी 20-25 साल के हैं और दिल्ली में मजदूरी कर रहे थे। उनके पास से बांग्लादेशी दस्तावेज मिले हैं और पूछताछ जारी है। घटना के बाद लाल किले और उसके आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हैं कि यह सिर्फ एक संयोग था या किसी साजिश का हिस्सा।

Follow :  
×

Share