Advertisement
पब्लिश्ड Oct 3, 2024 at 11:27 AM IST
Iran-Isarel War Update: कितनी खतरनाक है Fattah-1 मिसाइल, Iran ने पहली बार दागी | Missile | Nuclear
Israel के आक्रामक रुख पर अब तक खामोश रहे Iran ने आखिरकार इजरायल पर सीधा हमला बोल दिया । ईरान ने इजारयल पर मिसाइलों की बौछार कर दी । एक दो नहीं बल्कि 180 से 200 के बीच मिसाइले दागी हैं । इजरायल की तरफ से दावा किया गया है, कि इन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया । ईरान ने जिस मिसाइल से इजारयल पर हमला बोला है उसका नाम Fattah-1, अगर ये एक भी मिसाइल इजरायली सरजमीं पर गिर जाती तो भयंकर तबाही मच जाती, सैंकड़ों लोगों की जान चली चलती, ऐसे में चलिए आपको खतरनाक मिसाइल फतह-1 के बारे में डिटेल से बताते हैं, जिसने पूरी इजरायल को बंकर में छिपने पर मजबूर कर दिया ।