Advertisement
पब्लिश्ड Feb 28, 2025 at 4:23 PM IST
हमास ने कैसे मचा दी इतनी बड़ी तबाही, इजरायली सेना से कहां हुई गलती
Israel Hamas War: हमास ने हाल ही में इजरायल पर हमले किए, जिससे वहां भारी तबाही मच गई। इस हमले में न केवल इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचा, बल्कि इजरायली सेना भी इस हमले का पूरी तरह से मुकाबला नहीं कर सकी। इजरायल और हमास में जारी बंधक समझौता अब टूटने के कगार पर है। दोनों ही पक्ष बंधक समझौते पर झुकने को तैयार नहीं हैं। इस बीच इजरायल और हमास ने नए सिरे से गाजा युद्ध की तैयारियों को भी शुरू कर दिया है। हमास के भागे हुए लड़ाके वापस गाजा लौट आए हैं। इजरायली सेना की एसी क्या गलतियां हो रही हैं, जिनकी वजह से हमास को यह हमला करने का मौका मिल रहा है।