Advertisement
पब्लिश्ड Feb 20, 2025 at 6:15 PM IST
GD Bakshi ने बताया अमेरिकी F-35 और रूस की Su-57 में कौन है सबसे ज्यादा बेहतर? | Fighter Jets
जीडी बख्शी ने अमेरिकी F-35 और रूसी Su-57 फाइटर जेट्स की तुलना करते हुए बताया कि कौन सा विमान युद्ध के मैदान में ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है। अमेरिका द्वारा ऑफर किए गए लड़ाकू विमान F-35 पर विस्तार से बात की। लड़ाकू विमानों पर विश्लेषण करते हुए उन्होंने बताया कि भारत को क्यों तुरंत लड़ाकू विमान की जरूरत है। जीडी बख्शी ने मौजूदा समय में चीन के पास 300 से ज्यादा लड़ाकू विमान होने की बात कही। वहीं जीडी बख्शी ने ये भी बताया कि पाकिस्तान एयरफोर्स चीन में जाकर 5वीं पीढ़ी के विमान को चलाने की ट्रेनिंग ले रही है। इस मामले में चीन और पाकिस्तान की मिलीभगत चल रही है।