Advertisement
पब्लिश्ड Dec 10, 2024 at 5:26 PM IST

GD Bakshi ने बताया क्यों विद्रोहियों के सामने Syria की Army ने इतनी जल्दी Surrender कर दिया ?

Maj Gen (Re) GD Bakshi ने Syria में हो रहे Civili War को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं । उन्होंने बताया कि इतनी जल्दी क्यों Syria की Army ने विद्रोहियों के सामने घुटने टेक दिए । इसके साथ ही उन्होंने सीरिया गृहयुद्ध को लेकर कई चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि Middle East के देशों में गद्दारी करना आम बता है।युद्ध के दौरान विद्रोहियों ने सीरिया में काफी नुकसान किया है ।उन्होंने ये भी खुलासा किया कि विद्रोहियों को किस देश का सपोर्ट सबसे मिल रहा है । जिसकी वजह से वो इतना उत्पाद मचा रहे हैं । 

Follow :  
×

Share