Advertisement
पब्लिश्ड Nov 23, 2024 at 12:46 PM IST

GD Bakshi ने ऐसा क्यों कहा- अगर China से War हो जाती तो Joe Biden खुश होते ? | WAR | Russia Ukraine

Maj Gen (Re)GD Bakshi ने Russia Ukraine War पर विश्लेषण किया । इस दौरान उन्होंने बताया कि Russia से लड़ने के लिए बाइडेन ने Afghanistan से अपनी सेना हटाई । America मिडिल ईस्ट और यूरोप में War चाहता है । इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर चीन से लड़ाई हो जाती तो बाइडेन खुश होते, CRIK अमेरिका के लिए मजबूत होता जा रहा है, रूस ने पहले ही चेतावनी दी थी अमेरिका उकसाता रहा रूस ने अपनी न्यूक्लियर पॉलिसी में बदलाव किया है कितने भी लोग मर जाए जेलेंस्की बाइडेन को फर्क नहीं पड़ता यूक्रेन ने कहा रूस ने इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागा 

Follow :  
×

Share