Advertisement
पब्लिश्ड Feb 11, 2025 at 10:49 AM IST
F35 Vs SU57: रूस और अमेरिका के फाइटर जेट्स में लड़ाई हुई तो कौन जीतेगा?
दुनिया के दो सबसे घातक जंगी विमान भारत के आसमान में हुंकार भर रहे हैं। अठखेलियां लगा रहे हैं। जिसने भी ये तस्वीर देखी वो पलभर के लिए सहम गया है । पहला विमान America का सबसे ताकतवर Fighter Jet F-35 है, दूसरा विमान Russia का सबसे घातक फाइटर जेट सुखोई SU-57 है। ये पांचवी पीढ़ी के सबसे घातक फाइटर जेट्स हैं । रोंगटे खड़े कर देने वाला ये नजारा भारत में हो रहे Aero India Mega Event में दिखने को मिला। इतना तो तय है कि दोनों घातक विमानों को एक साथ भारत के आसमान में देखकर दुश्मन देशों में खलबली मच गई होगी । ये दोनों ऐसे फाइटर जेट्स हैं जिसके बारे में चर्चा होती है कि अगर जंग हुआ तो कौन जीतेगा , चलिए आंकडों के आधार पर समझते हैं दोनों में कौन ज्यादा घातक है ?