Advertisement
पब्लिश्ड Mar 19, 2025 at 11:50 AM IST
Sunita Williams Space News: ड्रैगन कैप्सूल की सफल लैंडिंग पर Elon Musk का पोस्ट | R Bharat
Sunita Williams Space News: SpaceX के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने नासा अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी पर खुशी जताई और X पर पोस्ट किया, “SpaceX और NASA टीमों को एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी के लिए बधाई! ”इस पोस्ट में, टेक मोगल ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी आभार व्यक्त किया और लिखा, "इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए POTUS का धन्यवाद!"