Advertisement
पब्लिश्ड Mar 8, 2025 at 1:56 PM IST
Donald Trump On India: भारत को लेकर Trump ने कर दिया बड़ा दावा | R Bharat
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारत अमेरिकी इम्पोर्ट पर टैरिफ में कटौती करने के लिए राजी हो गया है। ट्रंप ने इस फैसले का श्रेय अपने प्रशासन को देते हुए कहा कि भारत यह कदम इसलिए उठा रहा है क्योंकि “आखिरकार कोई उसे एक्सपोज कर रहा है। ट्रंप के इस बयान से अंतरराष्ट्रीय व्यापार और भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। उनका दावा ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलन और टैरिफ को लेकर लगातार बातचीत चल रही है। अब देखना होगा कि भारत सरकार इस पर क्या प्रतिक्रिया देती है और यह फैसला भविष्य में दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को कैसे प्रभावित करेगा।