Advertisement
पब्लिश्ड Dec 11, 2024 at 1:56 PM IST

CM Yogi का नाम, Pakistanमें मच गया घमासान!

संभल हिंसा के पत्थरबाजों की पहचान हो रही है. योगी के आदेश से पत्थरबाजों के पोस्टर चौराहों पर लगाए जाने की तैयारी है. योगी ने हर पत्थरबाज का पूरा हिसाब करने का आदेश दिया है. लेकिन संभल को लेकर पाकिस्तान तक योगी योगी के नाम का शोर हो रहा है. यहां योगी आदित्यानाथ संभल के दंगाइयों पर हंटर चला रहे हैं. वहीं इसका दर्द पाकिस्तान तक देखा जा रहा है. भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त रहे बासित अली टीवी चैनल पर बैठकर भारत के खिलाफ झूठे एजेंडे चला रहे हैं. संभल, बदायूं और ज्ञानवापी को लेकर जहरीले राग अलाप रहे हैं.

Follow :  
×

Share