Advertisement
पब्लिश्ड Feb 7, 2025 at 12:20 PM IST

Bangladesh Violence Update: दंगाइयों ने क्यों राष्ट्रपिता Sheikh Mujibur Rahman के घर को फूंका ?

Bangladesh: India के पड़ोस में स्थित में ये देश मौजूदा समय में भारी हिंसा और तनाव से गुजर रहा है । पिछले साल, 5 अगस्त 2024 से शुरू हुई हिंसा अब तक सुलग रही है । नफरत और कट्टरपंथियों से बांग्लादेश उभर ही नहीं पा रहा है । Muhammad Yunus  बांग्लादेश की कमान संभाल रहे हैं, और कट्टरपंथियों को खुली छूट दे रखी है । इतना ही नहीं भारत से सीधा पंगा ले रहा है । कभी अपना नया नक्शा सोशल मीडिया पर डालता है, तो कभी भारत के दुश्मन देश से हाथ मिलता है, उसका अवभक्त करता है । बांग्लादेश में जब से शेख हसीना का तख्तापलट हुआ है तब से वो एंटी इंडिया बन गया है। भारत के लिए इसे बड़े खतरे के तौर पर दिखा जा रहा है। 

Follow :  
×

Share