Advertisement
पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 2:31 PM IST

America में स्टारशिप का सबसे शक्तिशाली रॉकेट नाकाम, Flight-7 की विफल लॉन्चिंग

Spacex Starship: दुनिया के सबसे चर्चित बिजनेसमैन एलन मस्क ने कई मौकों पर अंतरिक्ष को लेकर अपना इंटरेस्ट जाहिर किया है. लंबे समय से वे इस दिशा में काम भी कर रहे हैं और मंगल तक इंसानों को ले जाने का सपना देख रहे हैं. इसी कड़ी में उनकी स्पेस एजेंसी स्पेसएक्स ने गुरुवार को अपनी स्टारशिप रॉकेट की सातवीं टेस्ट फ्लाइट लॉन्च की लेकिन उनके तगड़ा झटका मिला है क्योंकि यह मिशन असफल रहा. टेक्सास के बोका चिका स्थित लॉन्च पैड से शाम 5:38 EST पर उड़ान भरने के बाद रॉकेट से आठ मिनट बाद संपर्क टूट गया. यह इस साल की पहली टेस्ट उड़ान थी लेकिन आखिर में स्टारशिप का नुकसान हो गया. 

Follow :  
×

Share