Advertisement
पब्लिश्ड Jul 7, 2024 at 2:40 PM IST
Weather Monsoon Update: दिल्ली में होने वाली है मुसलाधार बारिश? जानिए देशभर में मौसम पर IMD का अपडेट
Weather Update: देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कुछ राज्यों में जहां बादल बरसकर थम जा रहे हैं वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं जहां मूसलाधार बारिश होने से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं लगातार हो रही बारिश से कई राज्यों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिस कारण लोगों को जुलाई में ही हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। बारिश के चलते लोगों को भले ही उमस और गर्मी से राहत मिली है, लेकिन अब ये बारिश धीरे-धीरे आफत का रूप ले रही है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट किया है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।