Advertisement
पब्लिश्ड Feb 14, 2025 at 3:57 PM IST

Valentine Day News : 'अगर मिले बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना' वेलेंटाइन डे पर सावधान!

वेलेंटाइन डे के मौके पर देशभर में जहां प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं, वहीं कुछ संगठन और समूह इस दिन का विरोध करने के लिए तैयार हैं। कई जगहों पर धमकियां दी जा रही हैं, जिनमें कहा गया है कि 'बाबू-सोना मिले तो तोड़ देंगे कोना-कोना', जैसी चेतावनी दी जा रही है। प्यार का खास दिन आते ही आते ही इस देश की हवा में प्यार के साथ-साथ नफरत भी घुलने लगी है. प्यार-मोहब्बत को देश की संस्कृति के लिए आज भी खराब माना जा रहा है। इस मोहीम के ठेकेदार फिर सड़कों पर प्यार करने वाले जोड़ो को ढूंढने आ गए हैं। 

Follow :  
×

Share