Advertisement
Tirupati Laddu Controversy: मठ-मंदिरों पर सरकारी शिकंजा होगा खत्म! सामने आए क्या बड़े खुलासे!
तिरुपति लड्डू में मिलावट को लेकर संतों से लेकर आम भक्तों के बीच भारी गुस्सा है. एक तरफ जहां मिलावट की साजिश रचने वालों पर कड़े एक्शन की मांग हो रही है....दूसरी तरफ मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण का भी विरोध शुरू हो गया है...विश्व हिंदू परिषद ने मंदिरों पर सरकारी कब्जा तुरंत खत्म करने की मांग की है.आंध्र प्रदेश के तिरुपति में विहिप के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की एक बड़ी बैठक हुई....इस बैठका का एजेंडा लड्डू में चर्बी मिली घी के इस्तेमाल को लेकर था.विहिप नेताओं ने आरोप लगाया कि जगन मोहन सरकार ने मंदिरों को भी नहीं बख्शा और लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया...विहिप की मीटिंग में ही मंदिरों पर सरकारी नियंत्रण का मामले पर भी चर्चा हुई. VHP ने क्या मांगे रखी और राज्य के डिप्टी सीएम पवन कल्याण का इस पूरे मामले में क्या कहना है, आइए जानते है.