Advertisement
पब्लिश्ड Jan 27, 2025 at 5:47 PM IST
Mahakumbh 2025: घंटों का काम अब मिनटों में, महाकुंभ में लगी हाईटेक किचन
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में प्रयागराज में एक नई पहल देखने को मिली है, जहां परंपरागत किचन की जगह अब हाईटेक किचन है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में 'मानव धर्म शिविर' की हाई-टेक रसोई हर रोज़ 1 लाख श्रद्धालुओं को प्रसाद देती है। यहां मशीनों से तैयार होते हैं रोटियां और अन्य व्यंजन, जो अनवरत 24 घंटे बनते रहते हैं। इस हाईटेक किचनों की मदद से घंटों का काम अब कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकता है। लाखों भक्तों के लिए यह रसोई एक अद्भुत सेवा का उदाहरण है, जो महाकुंभ के इस भव्य आयोजन को और भी खास बनाती है।