Advertisement
पब्लिश्ड Feb 13, 2025 at 3:32 PM IST
Lucknow: शादी में घुसा तेंदुआ, जान बचाकर भागे दूल्हा-दुल्हन
लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेंदुआ अचानक शादी हॉल में घुस गया। 12 फरवरी की देर रात एक तेंदुआ शादी (Leopard Enters Wedding Ceremony) में घुस आया। दूल्हा-दुल्हन समेत सभी मेहमान अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसकी वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और वन विभाग की टीम खबर मिलते ही पर घटना स्थल पर पहुंच गई. पूरी रात ऑपरेशन चलने के बाद सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया. तेंदुए के हमले से कई लोग घायल हुए है. जहां एक फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गया है तो वहीं भगदड़ की वजह से दो कैमरामैन भी चोटिल हैं. शादी की रस्मों के बीच अचानक हॉल में तेंदुए को देखकर लोग दहशत में आ गए हैं.