Advertisement
पब्लिश्ड Sep 30, 2024 at 1:06 PM IST

India's Most Haunted Tunnel: इस जगह पर है 'भूत का साया', सच्चाई जान खा जाएंगे खौफ

शिमला अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है. वहीं, इस खूबसूरत शहर में कई ऐसी जगहें भी हैं जहां अकेले जाना खतरे से खाली नहीं है. जिनमें एक स्थान बड़ोग रेलवे स्टेशन के पास स्थित टनल नंबर 33 है. इस टनल के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस जगह पर भूत का साया है.यह सुरंग हिमाचल के सबसे डरावने स्थानों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि कर्नल बड़ोग की मौत के बाद उनका भूत यहां देखा गया है. सुरंग में उनकी मौत के बाद कई अप्रिय घटनाएं भी देखने को मिली थी. स्थानीय लोगों के अनुसार कई लोगों ने कैप्टन बड़ोग के भूत को यहां देखा है. बड़ोग की बनाई सुरंग के न मिलने वाले छोर मुख्य सुरंग से कुछ ही दूरी पर मौजूद है. लेकिन, आज भी लोग वहां जाने से कतराते हैं.

Follow :  
×

Share