Advertisement
पब्लिश्ड Oct 23, 2024 at 4:55 PM IST
Ganderbal Terror Attack: चश्मदीद ने बताया-आतंकियों से कैसे अटैक किया जब APCO कर्मचारी सुरंग में थे
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में 20 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले का चश्मदीद सामने आया है। चश्मदीद ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को बताया कि गांदरबल के गगनगीर में श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे की टनल कंस्ट्रक्शन साइट के पास मजदूरों के रहने के लिए कैंप बनाया गया था. इसी कैंप में 2 आतंकी शॉल ओढ़कर आए थे। उन्होंने हथियार छिपा रखे थे। कैंप के मेस में मजदूर खाना खा रहे थे, तभी आतंकी वहां पहुंचे और उन्होंने मजदूरों पर फायरिंग की। आतंकियों ने मेस के अलावा 2 और जगहों पर फायरिंग की. सुनिए आतंकी हमले के आंखों देखी चश्मदीदों की जुबानी...