Advertisement
पब्लिश्ड Dec 6, 2024 at 4:50 PM IST
Delhi: BMW ने मारी TATA PUNCH को टक्कर, फिर जो हुआ हाल वो देखने लायक | Hindi news | Delhi News
Delhi BMW Car Accident: दिल्ली में एक बेकाबू BMW कार चालक ने पहले टाटा पंच कार को टक्कर मार दी. फिर टक्कर के बाद, BMW कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों कारों को काफी नुकसान पहुंचा. इस दुर्घटना में दोनों कारों में बैठे लोगों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन एक लग्जरी कार का एक्सीडेंट फिर से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. वहीं जिस तरह से BMW का नुकसान हुआ है उसके वीडियो भी तेसी से वायरल हो रहे हैं.