Advertisement
Bawana में AAP MLA को मंच पर बिठा कर युवक ने खूब सुनाया, Speech हो रही Viral | Delhi Election 2025
दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले कुछ दिनों में होने वाले हैं. चुनाव के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नेता अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर जनता से वोट मांग रहे हैं. जनता भी नेता जी से पिछले कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं. कि बताइये नेताजी पिछली बार आपको जीता कर विधानसभा में भेजा था. आपने हमारे लिए क्या काम किया. जरा पिछले पांच साल का लेखा-जोखा तो दीजिए. नेता जी से जनता का हिसाब मांगना भी जायज है. और वो भी मोहल्ले में आए हैं तो इससे अच्छा मौका क्या हो सकता है हिसाब पूछने का. क्यों कि अभी नेता जी मिल भी रहे हैं घर, गली-मोहल्ले में आ रहे हैं. फिर चुनाव बाद कहां नेताजी मिलेंगे. कौन अप्वाइंटमेंट लेगा. शायद यही वजह रही होगी. इसलिए जनता अब चुनाव प्रचार के दौरान ही वोटिंग से पहले हिसाब पूछ ले रही है. ऐसा ही एक नेता जी से हिसाब लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नेताजी और उनका साथी कुर्सी पर बैठे हैं. बगल में खड़ा एक युवा वोटर मंच से ही नेता जी को दमभर के गरिया रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये नेताजी दिल्ली की बवाना विधानसभा से मौजूदा विधायक और आप प्रत्याशी जय भगवान उपकार हैं. जो चुनाव प्रचार के लिए आउटर दिल्ली के किसी गांव में पहुंचे थे. वहीं जनता ने पहले मंच पर बिठाया और फिर दमभर के खरी-खोटी सुनाई. आप भी देखिए वीडियो.