Advertisement
पब्लिश्ड Jan 29, 2025 at 6:32 PM IST
ISRO News: अंतरिक्ष में भारत ने रच दिया नया इतिहास
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को अपने 100 मिशन पूरे करने का लक्ष्य हासिल करने में भले ही 46 वर्ष लग गए हों, लेकिन देश की अंतरिक्ष एजेंसी को अब अगले पांच साल में ही अपना अगला शतक पूरा कर लेने का भरोसा है. इसरो ने बुधवार को अपने ऐतिहासिक 100वें मिशन की सफल लॉन्चिंग की. इस मिशन में एक नेविगेशन सैटेलाइट को जीएसएलवी रॉकेट पर लॉन्च किया गया. यह इसरो के नए अध्यक्ष वी नारायणन का पहला मिशन था, जिन्होंने 13 जनवरी को कार्यभार संभाला था. इसरो ने अंतरिक्ष में 100वीं लॉन्चिंग की.