Advertisement
पब्लिश्ड Feb 12, 2025 at 6:21 PM IST
PM Modi: फ्रांस में छाए मोदी, AI संवाद, इतिहास पर भी बात !
पीएम मोदी सोमवार, 10 जनवरी को फ्रांस पहुंच गए थे। पीएम मोदी मंगलवार को पेरिस में AI समिट में शामिल हुए थे जहां उन्होंने AI से जुड़ी अहम मुद्दों पर बात की थी। इस कड़ी पीएम ने कहा, 'AI इस सदी के लिए मानवता के कोड लिख रहा है। इसमें दुनिया बदलने की ताकत है। यह समाज-सुरक्षा के लिए जरूरी है। यह दिखाता है कि AI का पॉजिटिव पोटेंशियल असाधारण है।' इस दौरान उन्होंने AI के फायदे के बारे में विस्तार से बताया। पीएम मोदी ने एआई को लेकर कहा कि यह हमारी अर्थव्यवस्था से लेकर समाज तक को नया आकार दे रहा है।