Advertisement
पब्लिश्ड Jun 17, 2025 at 7:25 PM IST

सचिन तेंदुलकर नहीं, विराट कोहली को क्यों ज्यादा बड़ा खतरा मानते थे जेम्स एंडरसन?

भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होने जा रहा है। दोनों टीमों के बीच हमेशा से दिग्गज खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलता रहा है। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने कई यादगार पारियां खेली हैं, वहीं जेम्स एंडरसन अक्सर इन दोनों के सामने बड़ी चुनौती बनकर खड़े रहे।

एंडरसन का मानना है कि विराट कोहली को गेंदबाजी करना, सचिन तेंदुलकर की तुलना में कहीं अधिक कठिन था। एक बातचीत में उन्होंने इसकी वजह भी बताई। एंडरसन ने कहा कि 2014 के विराट कोहली को आउट करना बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन 2018 तक विराट ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार कर लिया था, जिससे उन्हें गेंदबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण हो गया।

Follow :  
×

Share