Advertisement
पब्लिश्ड Mar 10, 2025 at 8:24 AM IST

Champions Trophy : 'ट्रॉफी' उठाई, देशभर से बधाई , रोहित एंड कंपनी ने रचा इतिहास | R Bharat

IND vs NZ Final, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने कीवियों से 25 साल पुराना बदला पूरा कर लिया। टीम इंडिया ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है, और क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share