Advertisement
Lord's Test में काम नहीं आएगी Edgbaston की जीत, Shubman Gill के सामने गंभीर चुनौती
जिस तरह टीम इंडिया ने एजबेस्टन में दमदार वापसी की, उसने फैंस से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों तक को शुभमन गिल और उनकी टीम का मुरीद बना दिया है। लीड्स में मिली हार जितनी निराशाजनक थी, बर्मिंघम की जीत उससे कहीं ज्यादा खुशी देने वाली साबित हुई। अब गिल की अगुवाई वाली टीम के सामने अगली बड़ी चुनौती है क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला लॉर्ड्स। इस ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने बीते 93 सालों में सिर्फ 3 टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जिससे चुनौती और भी कठिन हो गई है।
हालांकि लॉर्ड्स का रिकॉर्ड डराने वाला है, लेकिन उम्मीद की किरण ये है कि भारत ने यहां अपने पिछले तीन में से दो टेस्ट मुकाबले जीते हैं। इसी तरह एजबेस्टन में भी भारत ने पहली बार टेस्ट जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या टीम इंडिया लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले पाएगी या नहीं।