Advertisement
पब्लिश्ड Oct 27, 2025 at 3:55 PM IST
IND VS AUS Sydney ODI जीतने के बाद Gautam Gambhir ने Rohit Sharma-Virat Kohli की तारीफ में क्या कहा?
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी ODI में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। रोहित शर्मा (121) और विराट कोहली (74) की 168 रनों की साझेदारी ने मैच पलट दिया। मैच के बाद कोच गौतम गंभीर ने दोनों की संयम और क्लास की सराहना की। रोहित शर्मा 202 रनों के साथ सीरीज़ के टॉप स्कोरर बने।