Advertisement
पब्लिश्ड Nov 15, 2024 at 12:47 PM IST

Shami ने Ranji Trophy में वापसी पर लिए 4 विकेट, क्या मिलेगी IND AUS टेस्ट में जगह ? | IND vs AUS

Mohammed Shami comeback news: टीम इंडिया इन दिनों जहां ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ टेस्ट मैच की तैयारियों में व्यस्त है. तो वहीं पिछले एक साल से अपनी वापसी को बेताब मोहम्मद शमी की क्रिकेट के मैदान में वापसी काफी फीकी रही. पिछले साल 19 नवंबर के दिन आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मैच खेलने के बाद से शमी खेल से दूर चल रहे थे.अब 360 दिन बाद जब मैदान में उतरे तो उनको छोटे भाई मोहम्मद कैफ के सामने तेज गेंदबाजी करते हुए एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. अब शमी के ऐसे कमबैक को देखकर भारत की ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उनको टीम में शामिल करने की टेंशन और बढ़ गई है. 34 साल के हो चुके तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इसी साल एंकल सर्जरी कराई थी. इसके बाद जब वह वापसी के लिए थोडा तैयार हो चुके थे. तभी उनके घुटने में सूजन भी आ गई. 

Follow :  
×

Share