Advertisement
पब्लिश्ड Jan 29, 2024 at 10:57 PM IST

सरफराज खान को टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद पिता ने जाहिर की खुशी, BCCI का किया शुक्रिया

सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने भी वीडियो शेयर कर अपना पहला रिएक्शन दिया है। सरफराज खान के पिता नौशाद खान ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुे बीसीसीआई और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया। सरफराज को हाल ही में बीसीसीआई के अवॉर्ड शो में बेस्ट डोमेस्टिक क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया था। इसके बाद अब सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। सरफराज खान के सेलेक्शन से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो चुकी है। फैंस इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब उनके सेलेक्शन के बाद इस बात को भी लगभग तय माना जा रहा है कि वह वाइजैग टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि केएल राहुल अब टीम से बाहर हो गए हैं। वह प्लेइंग 11 में नहीं हैं तो उनकी जगह सरफराज शामिल हो सकते हैं। हालांकि, रजत पाटीदार भी इस कंटेंडरशिप में हैं। अब देखना होगा कि दोनों में से किसी एक को मौका मिलता है या फिर दोनों खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं।
 

Follow :  
×

Share