Advertisement
पब्लिश्ड Feb 24, 2025 at 11:25 AM IST
INDIA VS PAKSITAN HIGHLIGHT: Kohli-Iyer की बैटिंग ने पाकिस्तान को Champions Trophy 2025 से किया बाहर
INDIA VS PAKSITAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मात दी. टीम इंडिया और पाकिस्तान जब दुबई के दंगल में उतरे तो दोनों टीमों की नजर सिर्फ और सिर्फ जीत पर थी. हालांकि दोनों टीमों के इस जीत के मायने अलग थे. एक ओर जहां टीम इंडिया अपने लिए सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करने के इरादे से उतरी थी तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम की नजर कमबैक पर थी. पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने के फैसला किया. शरुआती ओवरों में उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ. कोहली-अय्यर की जबरदस्त बैटिंग ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया है.