Advertisement
पब्लिश्ड Feb 21, 2025 at 12:20 PM IST
INDIA VS BANGLADESH: शुभमन गिल की सेंचुरी और शमी ने जीताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025
IND VS BAN Champions Trophy 2025: भारत और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। पहले मैच में टीम इंड़िया के सामने बांग्लादेश की टीम थी। भारत ने बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के पहले मैच में मात दी। पूरे मैच के दौरान गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया आगे नजर आई। शुभमन गिल की जबरदस्त बल्लेबाजी ने टीम इंड़िया को जीत तक पहुंचा दिया। वहीं जब बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, तब पहले ही ओवर में शमी ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। इस जीत से अब टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंची है। अगले मुकाबले के लिए जी फैंस बेताब है जोकि 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला है.