Advertisement
पब्लिश्ड Oct 26, 2024 at 4:13 PM IST

IND Vs NZ: Virat Kohli के लिए Spin खेलाना मुश्किल, खराब शॉट पर बोल्ड, आंकड़ें बेहद शर्मनाक

India vs New Zealand 2nd Test Day 2 Highlights, Virat Kohli vs Spin Test: पुणे टेस्ट में एक बार फिर से न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया की बैटिंग फ्लॉप हो गई. इस दौरान विराट कोहली का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली स्पिन के सामने एक बार फिर से फ्लॉप रहे और पुणे टेस्ट मैच में उन्होंने सभी को निराश कर दिया. 9 गेंद पर वह सिर्फ 1 रन ही बना सके. टेस्ट मैच के नाजूक मोड़ पर भारत को जब बड़ी साझेदारी की जरूरत थी. उस समय विराट कोहली ने संयम खोया और मिचेल सैंटनर की गेंद पर वह बोल्ड होकर चलते बने. इस तरह विराट कोहली के आउट होते की एक आंकड़ा सामने आया, जिसके पता चलता है कि कोहली को पिछले चार साल से एक ही तरह के गेंदबाज लगातार परेशान करते नजर आ रहे हैं. साल 2021 से विराट स्पिन बॉलिंग के सामने घर में 26 टेस्ट पारियों में 19 बार आउट हो चुके हैं. 

Follow :  
×

Share