Advertisement
पब्लिश्ड Nov 11, 2024 at 10:53 AM IST
IND Vs AUS Test Series: Rohit Sharma Team India के साथ Australia नहीं जाएंगे, कौन बनेगा Captain?
India vs Australia border gavaskar trophy 2024: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं. वे पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट को मिस कर सकते हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कमान संभालनी पड़ सकती है. रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस वजह से वह टीम के साथ नहीं जा रहे हैं. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन में रोहित की पत्नी रितिका सजदेह बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसे में रोहित उनके पास भारत में ही रहेंगे. अभी दो दिन पहले अपडेट आई थी कि रोहित टीम इंडिया के पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं. वे जरूरत पड़ने पर पहले और दूसरे टेस्ट के बीच में वापस आ सकते हैं. लेकिन अब यह सभी संभावनाएं समाप्त हो गई हैं.