Advertisement
पब्लिश्ड Jan 18, 2024 at 5:04 PM IST

2 मिनट में देखें दिल की धड़कन बढ़ा देने वाले सुपर ओवर का पूरा रोमांच- VIDEO

IND vs AFG 3rd T20I Super Over Game: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस स्टेडियम में गुरुवार को ऐसा रोमांचक खेल देखने को मिला जो किसी के ज़हन से नही निकलेगा। 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमों ने 212 रन बनाए। जिसके बाद से मैच टाई हो गया और सुपर ओवर का खेल शुरु हुआ। लेकिन यहां भी एक रोमांचक मोड़ है, सुपर ओवर सिर्फ एक ओवर का नही था बल्कि दो ओवर का था। पहले सुपर ओवर में दोनों टीमें 16-16 रन बना सकीं। फिर डबल सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए। फिर अफगानिस्तान की टीम ने तीन गेंद में ही दो विकेट गंवा दिए और इस तरह टीम इंडिया ने जीत हासिल की। बीसीसीआई ने सुपर ओवर के रोमांचक खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।  
 

Follow :  
×

Share