Advertisement
पब्लिश्ड Nov 11, 2024 at 11:56 AM IST
Champions Trophy पर ICC ने PCB को भेजा BCCI का Mail, Pakistan Cricket Board को झटका
Champions Trophy 2025 PCB received official Email from ICC: पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है, मगर इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ मना कर दिया है. इस बीच ऐसी भी चर्चा है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा, जिसमें भारत के मैच दुबई में खेले जा सकते हैं. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि अगर भारत को पाकिस्तान का दौरा करने में कोई समस्या है तो उन्हें लिखित में सबकुछ चाहिए. अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ईमेल भेजकर इस टूर्नामेंट के लिए भारत के फैसले की जानकारी दे दी है. पीसीबी को आईसीसी का ईमेल मिला है.