Advertisement
पब्लिश्ड Jan 27, 2024 at 10:07 PM IST
S500 Missile: Russia ने बनाई खतरनाक S-500 मिसाइल, China और Pakistan की बजेगी बैंड
S500 Missile: Russia ने बनाई खतरनाक S-500 मिसाइल, China और Pakistan की बजेगी बैंड,रूस का एस-400 एयर डिफेंस दुनिया की सबसे ताकतवर रक्षा प्रणालियों में से एक है। अब रूस एस-500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करने की तैयारी में है। यह डिफेंस सिस्टम अब तक का सबसे एडवांस होगा। रूस की ओर से कहा गया है कि 2024 में उसका लक्ष्य हथियार की तैनाती है।