Advertisement
पब्लिश्ड Feb 12, 2025 at 3:29 PM IST
प्रेमानंद की पदयात्रा, रूट बदला, अब नए समय-मार्ग पर पदयात्रा
प्रेमानंद महाराज को तो अब हर को जानता है. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सितोरों तक सभी मानते हैं. संत प्रेमानंद महाराज ने प्रतिदिन देर रात अपने आवास से आश्रम तक की पदयात्रा को बंद कर दिया. ऐसे लोग संत के समर्थन में उतर आए हैं. इसी बीच प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा का रूट और समय बदलने की खबर आई है. रोज रात में होने वाली उनकी पदयात्रा अब सुबह 4 बजे से निकलेगी. यही नहीं, वह अब एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के सामने से भी नहीं निकलेंगे. बल्कि उनकी पदयात्रा का रूट प्रेम मंदिर के सामने से होगा.