Advertisement
पब्लिश्ड Feb 28, 2025 at 12:39 PM IST
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बन गया नया रिकॉर्ड 45 दिन में 66.30 करोड़ डुबकी
महाकुंभ 2025 में एक नया रिकॉर्ड बन गया है, जिसमें 45 दिनों के भीतर कुल 66.30 करोड़ डुबकियां लगाई गईं है। प्रयागराज हुए महाकुंभ का भव्य समापन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास अंदाज में इस महापर्व का समापन किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया और संगम में गंगा पूजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्री भी मौजूद रहे। महाकुंभ की सफाई व्यवस्था, धार्मिक अनुष्ठान, और समर्पित सेवाभाव को देखते हुए सीएम योगी ने सफाई कर्मियों के साथ भोजन भी किया।