Advertisement
पब्लिश्ड Feb 12, 2025 at 11:12 AM IST
Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा स्नान से पहले संगम पर उमड़ा जनसैलाब
Mahakumbh Magh Purnima Snan: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीन अमृत स्नानों के बाद माघ पूर्णिमा का स्नान है. माघ पूर्णिमा के अवसर पर आज (12 फरवरी) को प्रयागराज महाकुंभ में पांचवां शाही स्नान जारी है। इस खास अवसर पर संगम में डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। माघ पूर्णिमा के स्नान पर डुबकी लगाने के लिए लाखों-करोड़ों लोग संगम तट पर एकत्रित हुए हैं. वहीं सूबे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए कड़ी व्यवस्था की गई है.