Advertisement
पब्लिश्ड Feb 10, 2025 at 6:09 PM IST

Maha Kumbh 2025: इतनी छोटी बच्ची एक सांस में गाती है शिव तांडव | Shiv Tandav | Prayagraj

महाकुंभ में देशभर-विदेश के लोग संगम में डूबकी लगाने के लिए पहुंच रहे है। सुखद संयोग के साथ शुरु हुए प्रयागराज महाकुंभ में तीनों अमृत स्नान खत्म के बाद भी भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी के चलते महाकुंभ  में रिकॉर्डधारी सौंदर्या भी पहुंचीं हैं । सौंदर्या के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं । उन्होंने 2 मिनट 3 सेकेंड में शिवतांडव सुनाया है । जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है । R Bharat के कैमरे पर उन्होंने एक सांस ही शिव तांडव सुनाया है । इतना ही नहीं वो पढ़ने में भी काफी तेज हैं । और रिसर्चर्स बनना चाहती है ।

Follow :  
×

Share