Advertisement
पब्लिश्ड Feb 10, 2025 at 1:37 PM IST

महाकुंभ से जुड़ी बड़ी खबर, प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे टोल फ्री

महाकुंभ 2025 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे को टोल फ्री कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी. महाकुंभ से लौट रही भारी भीड़ के कारण प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इस जाम की स्थिति को देखते हुए भदोही प्रशासन ने लाला नगर टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से टोल फ्री करने का बड़ा कदम उठाया. प्रशासन ने जाम को नियंत्रित करने और यातायात को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की है. 

Follow :  
×

Share