Advertisement
पब्लिश्ड Feb 22, 2025 at 12:55 PM IST

USAID Funding Case: अमेरिका से भारत में फंडिंग मामले में जांच शुरू, देखिए बड़ी खबर

भारत में विदेशी वित्त पोषण और चुनावी हस्तक्षेप को लेकर नई बहस छिड़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान ने इस विवाद को और हवा दे दी है। ट्रंप ने दावा किया कि USAID (यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट) ने भारत में एक विशेष पक्ष को चुनाव जिताने के लिए 21 मिलियन डॉलर दिए। इस दावे के बाद भारत में राजनीतिक हलचल मच गई है। अब इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय (MEA) ने आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत के आंतरिक मामलों में किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह मामला भारत-अमेरिका कूटनीतिक संबंधों पर भी असर डाल सकता है, जिससे दोनों देशों के बीच स्थिति और संवेदनशील हो गई है।

Follow :  
×

Share