Advertisement
Sudhanshu Trivedi on Congress: 'George Soros से Congress के लिंक है'
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी कहते हैं, ''एशिया-प्रशांत में फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स नामक एक संगठन है और इसके चार सह-अध्यक्ष हैं। राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी फोरम के सह-अध्यक्षों में से एक हैं।'' एशिया-प्रशांत में डेमोक्रेटिक नेताओं के... एशिया-प्रशांत में डेमोक्रेटिक नेताओं के फोरम को दी जा रही वित्तीय सहायता जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के योगदान से है, श्री सोरोस वही व्यक्ति हैं जिन्होंने खुले तौर पर कहा है कि उन्होंने $1 का निवेश किया है अरब से मोदी सरकार को अस्थिर करें...विपक्ष इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता...एशिया-प्रशांत में डेमोक्रेटिक लीडर्स के फोरम से कांग्रेस का क्या संबंध है? क्या इसमें भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक बातें लिखी हैं? एशिया-प्रशांत में डेमोक्रेटिक नेताओं का फोरम आपकी (कांग्रेस) समझ से लिखा गया है?... क्या कांग्रेस का गद्दारों (जॉर्ज सोरोस) से कोई संबंध है?..."