Advertisement
पब्लिश्ड Jun 11, 2024 at 11:53 PM IST
Bhubneswar : पहला चुनाव, पहली जीत पर ओडिशा की मनोनीत उपमुख्यमंत्री Pravati Parida का बयान
ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, बीजेपी ने इसकी तस्वीर साफ कर दी है. मोहन माझी मुख्यमंत्री तो दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. के.वी. सिंहदेव और प्रवाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगे. आइए जानते हैं कौन हैं ओडिशा की पहली बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम बनने जा रहीं प्रवाती परिदा.