Advertisement
Rahul Gandhi देशद्रोही हैं, झूठ बोलकर देश को बदनाम करते हैं- Sambit Patra | BJP | George Soros | INC
BJP Targeted Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टी लगातार संसद में अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरने की कोशिश में लगी हुई है. इसी बीच बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि आप सब देख रहे हैं कि संसद में क्या हो रहा है. देश की अर्थव्यवस्था को खराब करने की कोशिश की जा रही है. भारत के शोयर मार्कट को टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के शेयर मार्केट को टारगेट किया जा रहा है. भारत के भारत के उघोगपति को टारगेट किया जा रहा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संसद के सदस्य है. LOP राहुल गांधी देशदोही हैं. जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते है. ये देश के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं. यह मुद्दा गंभीर हैं.देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं. फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है. राहुल गांधी भी जॉर्ज सोरोस से मिलें हुए हैं.