Advertisement
पब्लिश्ड May 2, 2025 at 6:06 PM IST

Vizhinjam International Seaport: PM Modi ने Thiruvananthapuram में कहा - ये कार्यक्रम नींद उड़ाने वाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में 8900 करोड़ रुपये की लागत से बने विझिनजाम इंटरनेशनल डीप सी-वाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर के मंच पर होने पर कांग्रेस पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री से कहूंगा कि आप INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं, और शशि थरूर भी यहां बैठे हैं। आज का कार्यक्रम कई लोगों की नींद उड़ा देगा। जहां संदेश जाना था, वह चला गया।" पीएम मोदी ने पोर्ट को देश के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस पोर्ट को ₹8,800 करोड़ की लागत से बनाया गया है, और भविष्य में यहां तीन गुना ज्यादा जहाजों का ट्रांस-शिपमेंट होगा। अब बड़े मालवाहक जहाज भी सीधे भारत आ सकेंगे।

 

 

 

Follow :  
×

Share