Advertisement
पब्लिश्ड Jul 30, 2025 at 3:44 PM IST

Video: लोकसभा में पीएम मोदी ने की अखिलेश यादव की बोलती बंद!

लोकसभा में पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए, और कहा कि ऐसी स्ट्राइक पहले भी होती रही हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी विपक्ष ने सबूत और तस्वीरें मांगीं। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने पायलट अभिनंदन की गिरफ्तारी को लेकर भी तरह-तरह के सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि जब अभिनंदन पाकिस्तान में पकड़े गए तो वहां खुशी का माहौल था, लेकिन भारत में कुछ लोग फुसफुसा रहे थे कि अब मोदी फंसा, देखते हैं मोदी क्या करता है। मोदी ने गर्व से कहा कि अभिनंदन को डंके की चोट पर भारत वापस लाया गया।

Follow :  
×

Share