Advertisement
पब्लिश्ड May 5, 2025 at 5:01 PM IST
Pahalgam Attack: कांग्रेस के नेता भारतीय सेना का गिरा रहे मनोबल - सुधांशु त्रिवेदी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, वहीं देश के भीतर सियासी माहौल भी गरम है। विपक्षी दलों के बयानों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन हो रहा है, जबकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सेना को निशाना बनाकर बयानबाजी कर रहे हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने यह भी कहा कि एक ओर कांग्रेस और भारत के नेता सरकार के साथ खड़े होने की बात करते हैं, लेकिन दूसरी ओर उनके नेता देश के खिलाफ बयान दे रहे हैं और सशस्त्र बलों का मनोबल गिरा रहे हैं, जो पाकिस्तान के रवैये जैसा है। पाकिस्तान में कोई विपक्षी नेता सेना के मनोबल को नुकसान पहुंचाने वाला बयान नहीं देता, जबकि भारत में ऐसा हो रहा है।