Advertisement
रिपब्लिक भारत पर वक्फ बिल को लेकर ओवैसी का जोरदार इंटरव्यू
12 घंटे की चर्चा के बाद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पास हो गया। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला हालांकि विपक्ष ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया। इसी बारे में AIMIM के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए वक्फ बिल पर कई बड़े बयान दिए। ओवैसी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और इस विधेयक को मुस्लिमों के धार्मिक व सामाजिक अधिकारों पर सीधा हमला करार दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वक्फ बिल मुसलमानों के खिलाफ है और ये वक्फ को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू, सिख, जैन और अन्य समुदायों की धार्मिक संपत्तियों को कानूनी संरक्षण मिला हुआ है, लेकिन मुस्लिम वक्फ की संपत्तियों को इस विधेयक के माध्यम से सरकार जब्त करना चाहती है और वक्फ की संपत्ति को बचाने का कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल के खिलाफ जो मुस्लिम समाज के लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं उनका वो समर्थन करते हैं और वो भी अपनी पार्टी के साथ मिल के एक नई रणनीति तैयार करके सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इस काले कानून का विरोध करेंगे।